पंजाब में लुधियाना के बाद अब जालंधर में देहात पुलिस ने शनिवार शाम सवा 7 बजे आदमपुर एरिया के गांव हरिपुर में एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। उसे अस्पताल लेकर जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बदमाश के यहां आने की पुलिस को पहले से सूचना थी। पुलिस ने उसकी तलाश में नाका लगा रखा था। जैसे ही आरोपी बाइक पर आया तो उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। क्रॉस फायरिंग में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि कुछ ही देर में आरोपी के बारे में खुलासा किया जाएगा। इससे पहले दोपहर में लुधियाना में पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्याकांड के आरोपी निहंग गुरप्रीत को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। उसे 2 गोलियां लगीं थीं। बरनाला में पूर्व सरपंच के बेटे की दिनदहाड़े हत्या पंजाब के बरनाला में पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की दिनदहाड़े बस स्टैंड पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें सिर और पैर में गोलियां मारी गईं। यह घटना शनिवार दोपहर बाद 4 बजे हुई। उस वक्त सुखविंदर गांव शैहणा की एक दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान कातिलों ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक गांव शैहणा के पूर्व सरपंच की हत्या इसी गांव के किसी व्यक्ति ने की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सुखविंदर की मां गुरमीत कौर सरपंच रह चुकी हैं। सुखविंदर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे। जिसमें वह खुलकर राजनीतिक दलों की आलोचना करते थे। ऐसे में इस हत्याकांड को राजनीतिक रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बरनाला पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया कि एक व्यक्ति कार में सवार होकर आया और सुखविंदर सिंह पर नजदीक से गोली चला दी। गोली गले पर लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। ******************* ये खबरें भी पढ़ें… चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में भिड़े कैदी, डिस्पेंसरी में चेकअप के लिए लेकर गई थी पुलिस चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया। इस दौरान कैदी शुभम के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने दूसरे कैदी रजत तिवारी के खिलाफ पुलिस स्टेशन-49 में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, जेल में आने वाले नए कैदियों का मेडिकल चेकअप किया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत शुभम को मेडिकल जांच के लिए जेल डिस्पेंसरी में लाया गया था। उसी समय वहां रजत तिवारी भी दवाई लेने के लिए मौजूद था। बताया जा रहा है कि रजत पहले से ही हमले की तैयारी करके आया था। रजत के हाथ में एक नुकीली लोहे की चीज थी। जैसे ही शुभम वहां पहुंचा, रजत ने अचानक उस नुकीले हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे शुभम नीचे गिर गया। इसके बाद उसने शुभम की पिटाई भी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत दोनों को अलग किया और स्थिति को काबू में लिया। पूरी खबर पढ़ें… मोहाली कोर्ट ने आर्म्स एक्ट केस में गैंगस्टर लॉरेंस समेत 3 को बरी किया मोहाली कोर्ट ने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस व उसके तीन साथियों को तीन साल पुराने आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में बरी कर दिया है। जबकि अदालत ने एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए तीन साल की कैद और 500 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे एक महीना और जेल में बिताना पड़ेगा। लॉरेंस की ओर से पेश हुए वकील करण सौफत ने कहा- “लॉरेंस , असीम उर्फ हशम बाबा, दीपक, विक्रम सिंह उर्फ विक्की और सोनू के खिलाफ 2022 में सोहाना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, अभियोजन पक्ष लॉरेंस, असीम, दीपक और विक्रम के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा, जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया। केवल सोनू को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दोषी ठहराया गया है। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि जांच अधिकारी अदालत में अपनी गवाही पूरी नहीं कर पाए, जिससे उनका आंशिक बयान सबूत के तौर पर अस्वीकार्य हो गया। बाद में, अभियोजन पक्ष ने बरामदगी के गवाहों में से एक एसआई दीपक सिंह से पूछताछ की, जिन्होंने पुष्टि की कि सोनू से हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे। पूरी खबर पढ़ें…
जालंधर में पुलिस एनकाउंटर:बाइक पर जाता बदमाश घेरा, पुलिस पर फायरिंग की; गोली लगते ही जमीन पर गिरा
