नवांशहर में पुलिस एनकाउंटर, गैंगस्टर वरिन्द्र मारा गया:ग्रेनेड अटैक में था वांटेड, सरपंच मर्डर का आरोपी, जेल से जमानत पर था बाहर

नवांशहर में पुलिस एनकाउंटर, गैंगस्टर वरिन्द्र मारा गया:ग्रेनेड अटैक में था वांटेड, सरपंच मर्डर का आरोपी, जेल से जमानत पर था बाहर
Share Now

पंजाब के नवांशहर में पुलिस ने एक एनकाउंटर में गैंगस्टर वरिंद्र सिंह को मार गिराया। ये मुठभेड़ बलाचौर थाना सदर एरिया में उस समय हुई जब पुलिस टीम इलाके में सामान्य गश्त कर रही थी। पुलिस ने बताया कि एक युवक बाइक पर सवार था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें वह युवक घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के बाद मौके पर पहुंचे DIG सतिन्द्र सिंह ने बताया कि मारा गया युवक वरिंद्र सिंह, तरनतारन जिले के पंडौरी गोला गांव का रहने वाला था। वह गोपी नवांशहरिया और मनु नाम के बड़े गैंगस्टरों के इशारे पर पंजाब में ड्रग तस्करी, हत्या और आतंकी वारदातों में शामिल था। वरिंद्र हाल ही में नवांशहर में हुए ग्रेनेड हमले और श्री हरगोबिंदपुर के एक गांव में सरपंच की हत्या के मामलों में भी वांटेड था। जमानत पर था गैंगस्टर
DIG ने कहा कि वरिन्द्र सिंह पहले भी जेल जा चुका था और इन दिनों जमानत पर रिहा था। बाहर आते ही उसने एक बार फिर गोपी नवांशहरिया और मनु गैंग के लिए आपराधिक काम करने शुरू कर दिए थे। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और यह भी जांच की जा रही है कि वरिन्द्र के साथ कोई और तो नहीं था। पुलिस को क्षेत्र में और गैंगस्टर एक्टिविटी की सूचना पहले से मिल रही थी, जिसके चलते यह गश्त की जा रही थी। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *