पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे, 15 महीनों में छठवां दौरा:अमृत भारत एक्सप्रेस समेत ₹1700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे

पीएम मोदी आज ओडिशा जाएंगे, 15 महीनों में छठवां दौरा:अमृत भारत एक्सप्रेस समेत ₹1700 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
Share Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे झारसुगुड़ा से कई बड़े रेल, एजुकेशन और हेल्थ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन ओडिशा के ब्रह्मपुर से गुजरात के सूरत जिले के उधना तक जाएगी। मोदी 1700 करोड़ रुपए के रेल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम झारसुगुड़ा में नमो युवा समागम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम वीर सुरेन्द्र साई हवाई अड्डे के पास स्थित अमलीपाली मैदान में होगा। कार्यक्रम सुबह 11:25 बजे शुरू होगा और पीएम दोपहर 12:45 बजे ओडिशा से निकल जाएंगे। यह प्रधानमंत्री का 15 महीनों में छठा ओडिशा दौरा है। इससे पहले उनकी पांचों यात्राएं केवल भुवनेश्वर तक सीमित थीं। पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का भी इनॉगरेशन करेंगे… मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा सहित 9 जिलों में बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी दी है, लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा और कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कई मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी ने जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का बार-बार ओडिशा आना उनके ओडिशा के प्रति लगाव और विकास की प्रतिबद्धता को दिखाता है। ——————————————— ये खबर भी पढ़ें… ओडिशा में मोदी बोले- ट्रम्प ने अमेरिका खाने पर बुलाया था, मैंने कहा महाप्रभु की धरती पर जाना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को भुवनेश्वर में कहा था, ‘मुझे भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि आना था, इसलिए मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वॉशिंगटन आने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।’ उन्होंने बताया, ‘दो दिन पहले कनाडा में G7 समिट के लिए गया था। तभी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने मुझे फोन किया और कहा कि आप कनाडा तो आए ही हैं, तो वॉशिंगटन होकर जाइए। साथ में खाना खाएंगे, बातें करेंगे, लेकिन मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति से कहा कि निमंत्रण के लिए धन्यवाद। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *