सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाफ खिलाड़ियों का प्रदर्शन:महासचिव मिथिलेश ठाकुर समेत पदाधिकारियों का किया पुतला दहन

सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाफ खिलाड़ियों का प्रदर्शन:महासचिव मिथिलेश ठाकुर समेत पदाधिकारियों का किया पुतला दहन
Share Now

पश्चिमी सिंहभूम में खेल क्लब और खिलाड़ियों ने सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार, अनियमितता और तानाशाही का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री सह महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों का पुतला दहन किया। यह विरोध रैली टाटा कॉलेज मैदान से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान तक निकाली गई। एसोसिएशन के गेट के सामने मिथिलेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनिल लकड़ा, कूलचंद कुजूर और अर्जुन बानरा के पुतले जलाए गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने एसोसिएशन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खिलाड़ियों का आरोप है कि पिछले 17 सालों से कुछ लोग मनमाने तरीके से एसोसिएशन पर कब्जा जमाए हुए हैं। खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के पैसों के बंदरबांट का भी आरोप लगाया एसोसिएशन में न तो वार्षिक आमसभा होती है और न ही चुनाव कराए जा रहे हैं। खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के पैसों के बंदरबांट का भी आरोप लगाया। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी नेल्सन पूर्ति ने बताया कि कमेटी को वर्ष 2012 में भंग कर दिया गया था, इसके बावजूद अवैध तरीके से कमेटी बनाकर दुकानों से पैसे की उगाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त से मिलकर इसकी जांच की मांग की गई थी, जिसके बाद उपायुक्त ने उनसे पैसों का हिसाब प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन वे लोग हिसाब प्रस्तुत नहीं कर पाए। वहीं, भुवनेश्वर बिरुआ ने कहा कि पिछले 17 सालों से एसोसिएशन पर गलत तरीके से अवैध कब्जा जमाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले मैदान खिलाड़ियों से भरा रहता था, लेकिन अब नाम मात्र के खिलाड़ी ही दिखाई देते हैं, जिसका कारण यह अवैध कब्जा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *