भूरी आंखों वाले होते हैं रचनात्मक, आंखों के 6 रंगों से पहचानें पर्सनालिटी, क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

भूरी आंखों वाले होते हैं रचनात्मक, आंखों के 6 रंगों से पहचानें पर्सनालिटी, क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
Share Now

ईश्वर द्वारा दिया गया हमारा शरीर अनमोल है. हमारे शरीर का एक-एक अंग कीमती है और खूबसूरत भी. खास तौर पर आंखों की बात करें तो इनमें एक अलग ही इमोशन देखने को मिलता है. कई लोग आंखों ही आंखों बातें कर लेते हैं, तो कई आंखों को देखकर समझ या भांप लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि आंखों को पड़ने भी एक कला होती है. हालांकि, हर व्यक्ति इसमें माहिर नहीं होता. वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अलग-अलग आंखों के रंगों से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझ सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से आंखों से जुड़े रहस्यों के बारे में.

1. कंजी यानी पीले रंग की आंखें
यदि किसी व्यक्ति की आखों का रंग कंजी यानी पीला है तो ऐसे लोग मौज-मस्ती वाले होते हैं. इनके लिए कोई परिस्थिति खराब नहीं होती. यह हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं.

​2. नीली आंखें
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की आंखें नीली होती हैं वे दूसरों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. जिसमें कभी-कभी खुद का नुकसान भी करा लते हैं. इन्हें शांति पसंद होती है.

3. ग्रे आंखें
यदि किसी व्यक्ति की आंखें ग्रे यानी सलेटी कलर की होती हैं तो वे काफी जिंदादिल होते हैं. ये लोग किसी तरह के बंधन को पसंद नहीं करते है और हमेशा कुछ नया करना इन्हें अच्छा लगता है.

4. ​भूरी आंखें
इस तरह की आखों वाले लोग काफी रचनात्मक होते हैं लेकिन ये अपना जीवन अपनी तरह से जीना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में प्यार को अधिक महत्व देते हैं और अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं.

5. ​काली आंखें
जब आपकी आंखों का रंग काला होता है तो आपमें आत्मविश्वास काफी अधिक होता है. ऐसे व्यक्ति जिम्मेदार होते हैं और अपना हर फैसले बहुत ही सोच समझकर लेते हैं और विपरीत परिस्थितियों का सामना अकेले ही करते हैं.

​6. हरी आंखें
जिन लोगों की आंखें हरे रंग की होती हैं वे काफी आलसी होते हैं. किसी भी काम को यह कल पर टालना पसंद क​रते हैं. ये लोग अपनी भावनाएं भी प्रदर्शित नहीं कर पाते और रिश्तों में रहस्य रखना पसंद करते हैं.


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *