रांची के कटहल मोड़ इलाके में बाघ जैसा दिखने वाले जानवर के घर में घुसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल घर में जानवर के घुसने की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। हांलाकि इसका सीसीटीवी अब सामने आया है। राजधानी के शहरी इलाके में बाघ जैसे जानवर को देखे जाने की चर्चा ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्लम्बर ने किया दावा, आंगन में दिखा बाघ जैसा जानवर कटहल मोड़ इलाके के लाल टॉकीज रोड नंबर-2 में रहने वाले चंपा मुंडा के किरायेदार और प्लंबर गुरु अंगारिया ने दावा किया कि शाम करीब सात बजे उसके आंगन में बाघ जैसा जानवर दिखा। उसके मुताबिक वह आंगन में बैठा था, तभी अचानक जानवर आया और कुछ देर बाद भाग गया। हालांकि, जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक वह जानवर नजर नहीं आया। बाघ जैसी अफवाह फैलते ही कांके थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इलाके में देर रात तक तलाशी अभियान चला, लेकिन किसी बाघ का सुराग नहीं मिला। सावधानी के तौर पर पुलिस और वन विभाग की टीमें रातभर इलाके में कैंप करती रहीं। अधिकारियों ने लोगों से घरों के आसपास सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की। फॉरेस्ट विभाग ने कहा – जंगली बिल्ली वन विभाग और पुलिस ने वायरल सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच में साफ हुआ कि वीडियो में दिख रहा जानवर बाघ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली थी। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बेवजह की दहशत से बचें।
रांची के कटहल मोड़ में बाघ की अफवाह:आंगन में दिखा जानवर, दहशत में रहे लोग, वन विभाग ने जंगली बिल्ली बताया, CCTV वायरल
