पवित्रा पुनिया ने एजाज खान संग ब्रेकअप पर दी प्रतिक्रिया, कहा…..

पवित्रा पुनिया ने एजाज खान संग ब्रेकअप पर दी प्रतिक्रिया, कहा…..
Share Now

बिग बॉस के घर में अब तक कई कपल्स बनें हैं, लेकिन कम ही ऐसे है उन्होंने शो से बाहर आने के बाद अपने रिश्ते को शादी तक पहुंचाया हो। वरना एक समय में आने के बाद कइयों के ब्रेकअप हुए हैं।

इन्हीं में से एक है सीजन 14 का कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान। इस 2024 के शुरुआत में इस कपल ने एलान किया था कि अब हम दोनों साथ नहीं है। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने इस पर खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अब पवित्रा पुनिया ने इस पर बात की और अभिनेता को गलत च्वाइस का करार दिया।

'मैंने गलत इंसान से प्यार किया'

उन्होंने कहा-  'रिश्ता टूटने की जिम्मेदारी मैं लेती हूं, क्योंकि मेरी च्वाइस गलत थी। मैंने गलत इंसान से प्यार किया। 

'रिश्ता नहीं टिक सका'

बीते दिनों रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने कहा था, ''हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, कुछ भी परमानेंट नहीं होता। रिश्तों में भी एक शैल्फ-लाइफ हो सकती है। एजाज और मैं महीनों पहले अलग हो गए हैं और मैं हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करूंगी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन रिश्ता टिक नहीं सका। बता दें कि एक्टर पवित्रा से 11 साल बड़े हैं।

पवित्रा का एक्टिंग करियर 

पव‍ित्रा पुनिया ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो 'स्‍प्‍ल‍िट्सविला 3' के फाइनलिस्ट में भी पहुंचीं थी। इसके बाद वह 'ये है मोहब्बतें',  'अलादीन-नाम तो सुना होगा' एकता कपूर के शो नागिन का भी हिस्सा बनी थी। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'लव यू जिंदगी' शो में दिखाई दी थी। 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *