पटना में शुरू हुई पटना मेट्रो सेवा महज चार दिन में ही अजीबोगरीब हरकतों की वजह से चर्चा में आ गई है। मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने और गुटखा थूकने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे शहर की नई मेट्रो को ‘रील शूटिंग ज़ोन’ कहा जाने लगा है। पटना मेट्रो में युवती का ठुमका वाला वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवती हाई हील और ब्लैक-व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाती दिख रही है। यह वीडियो जीरो माइल स्टेशन से बस स्टैंड के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो शूट करने वाला युवक भी साथ था, जबकि आसपास बैठे यात्री इस नज़ारे का आनंद लेते दिखे। मेट्रो बनी सोशल मीडिया कंटेंट का नया हब सेवा शुरू होते ही लोगों में मेट्रो को लेकर उत्साह था, लेकिन अब यह उत्साह रील और ब्लॉगिंग की तरफ़ मुड़ गया है। कई युवा टिकट लेकर मेट्रो कोच के अंदर वीडियो शूट कर रहे हैं — कोई भोजपुरी गाने पर रील बना रहा है, तो कोई यूट्यूब ब्लॉगिंग के लिए कंटेंट तैयार कर रहा है। स्वच्छता पर उठे सवाल रील बनाने के साथ ही गुटखा खाने वालों ने भी मेट्रो परिसर को गंदा करना शुरू कर दिया है। पटरियों से लेकर स्टेशन की दीवारों और सीढ़ियों तक गुटखे की पीक के निशान दिख रहे हैं। इससे मेट्रो की स्वच्छता और अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद प्रशासन पर निगरानी बढ़ाने का दबाव है। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो परिसर में CCTV मॉनिटरिंग बढ़ाई जा रही है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके और मेट्रो की गरिमा बनी रहे।
पटना मेट्रो बनी ‘रील शूटिंग जोन’:रील और गुटखा थूकने की घटनाएं आई सामने, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
