गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित क्रेसेंट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 50 वर्षीय जोसेफ हांसदा की मौत हो गई। मृतक देवरी थाना क्षेत्र के बुढ़ियासारे गांव के निवासी थे। जोसेफ को दो दिन पहले अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन सफल रहा। बाद में इंजेक्शन लेने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप मृतक के भतीजे राजेश हांसदा ने बताया कि उनके चाचा की हालत इंजेक्शन के बाद बिगड़ी थी। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद नर्स ने एक और इंजेक्शन दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। उन्होंने सही समय पर उचित इलाज न किए जाने की शिकायत की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नर्सिंग होम के संचालक डॉ. बी. हेम्ब्रम ने लापरवाही के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि मृतक को पहले से शुगर और हाई बीपी की समस्या थी। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन के तुरंत बाद अचानक प्रतिक्रिया हुई, जिससे स्थिति बिगड़ गई। डॉक्टरों ने तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी, लेकिन बावजूद इसके जोसेफ हांसदा की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम कराया घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी इस घटना की पड़ताल कर रहा है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
गिरिडीह के प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीज की मौत:ऑपरेशन के बाद अचानक बिगड़ी हालत, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
