गोपालगंज में एक चलती बस में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। बस चालक शव को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी के पास एनएच 27 पर हुई। मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नवादा जिले से उत्तर प्रदेश जा रहा था। गोपालगंज पहुंचते ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। यात्री की मौत के बाद बस चालक ने मौका देखकर शव को बंजारी स्थित टीवीएस एजेंसी के पास सड़क किनारे उतार दिया और वहां से फरार हो गया। शव के पास परिजनों को रोते-बिलखते देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। यूपी के पिपरासी पड़रौना में करता था काम स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान नवादा जिले के निवासी सुनील मांझी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के पिपरासी पड़रौना स्थित एक चिमनी पर काम करता था। डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल वर्मा ने बताया कि सुनील मांझी को यात्रा के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। टीम ने एम्बुलेंस के माध्यम से शव को उनके घर भेज दिया और नगर थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए सूचित किया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
गोपालगंज में चलती बस में यात्री की मौत:चालक शव छोड़कर भागा,पुलिसकर्मी अनिल बोले-दिल का दौरा पड़ने से गई जान
