‘माता-पिता दूसरे दल के हैं, कैसे तस्वीर लगाऊं’:लालू-राबड़ी की तस्वीर के सवाल पर तेजप्रताप का जवाब, कहा- तेजस्वी के पोस्टर पर भी उनकी तस्वीर नहीं थी

‘माता-पिता दूसरे दल के हैं, कैसे तस्वीर लगाऊं’:लालू-राबड़ी की तस्वीर के सवाल पर तेजप्रताप का जवाब, कहा- तेजस्वी के पोस्टर पर भी उनकी तस्वीर नहीं थी
Share Now

‘बिहार में कई जगह तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हैं, उस पर माता-पिता की तस्वीर नहीं लगी है, तेजस्वी यादव तो लालू यादव की पार्टी राजद के ही नेता हैं, जब उनके पोस्टर पर माता-पिता की तस्वीर नहीं है, तो अपनी पार्टी के पोस्टर पर कैसे लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर लगा दूं।’ शनिवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के पिछौंरा गांव पहुंचे तेजप्रताप यादव ने ये बातें कही। दरअसल, पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि सर, आपकी सभा में लगे पोस्टर पर आपके माता-पिता की तस्वीर नहीं है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने ये बातें कही। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम तो फोटो नहीं लगा सकते हैं। उनका दल अलग है और उस दल के वो राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो हम उनका फोटो कैसे लगा सकते है? जन संवाद यात्रा के तहत गायघाट पहुंचे थे तेजप्रताप यादव तेजप्रताप यादव अपनी जन संवाद यात्रा के तहत यहां आए थे। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में आज लूटखसोट मचा हुआ है। नेता से लेकर पदाधिकारी तक सभी केवल लूटने में व्यस्त हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल पहले जब प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर आए थे, तब उन्होंने यहां की बंद चीनी मिलों को चालू कराने और उसी चीनी से बनी चाय पीने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ। तेजप्रताप यादव ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार से मजदूरों के पलायन को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। वे इस दौरान पारंपरिक धोती और कुर्ता में नजर आए और कहा कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा पर चल रहा हूं। माता-पिता की विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन वे मेरे पूजनीय हैं। तेजप्रताप ने घोषणा की कि गायघाट विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार स्थानीय ही होगा और कार्यकर्ता उसे जिताने का प्रयास करेंगे। तेजप्रताप बोले- आज का युवा भटक गया है, विदेशी कपड़ा पहन रहा है धोती-कुर्ता से जुड़े सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि ये बिहारी जी का पहनावा है, हम तो शुरू से वृन्दावन में भी रहे हैं। धोती-कुर्ता पहनकर खादी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भटक गई है, विदेश कपड़ा पहन रही है। महात्मा गांधी ने चरखा चला करके अपने हाथ से कपड़ा तैयार करने का काम किया। धोती तो सबको पहना चाहिए। आजादी के समय तो सभी उस समय जो जो युवा नौजवान हुआ करते थे वो लोग भी धोती पहनते थे। उन्होंने दावा किया कि जनशक्ति जनता दल बिल्कुल बिहार में परिवर्तन लाएगा। जन की शक्ति से ही जनशक्ति जनता दल का निर्माण हुआ है। जिस तरीके से हम लोगों ने अपना मिशन बेरोजगारी का, पलायन का, शिक्षा का रखा है, जो हमारा सिंबल ब्लैक बोर्ड मिला है, वो शिक्षा का ही प्रतीक है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *