पाकिस्तान ने गाजा में सीजफायर से जुड़े ट्रम्प के प्लान को नकार दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि ट्रम्प का गाजा सीजफायर प्लान मुस्लिम देशों के ड्राफ्ट जैसा नहीं है। डार ने बताया कि इस्लामिक देशों ने 22 सितंबर को ट्रम्प के साथ हुई बैठक में गाजा से पूरी तरह से इजराइल की वापसी का प्रस्ताव रखा था। जबकि ट्रम्प के प्लान में सिर्फ सैनिकों की आंशिक वापसी का प्रावधान है, ताकि हमास के कब्जे में बचे हुए बंधकों को रिहा किया जा सके। डार ने संसद में कहा, ट्रम्प का प्लान, हमारे प्रस्ताव के जैसा नहीं हैं। इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं, जो हमारे मसौदे में थे। मेरे पास इसका रिकॉर्ड है। इशाक डार का पूरा बयान यहां सुनिए…. PAK पीएम शहबाज ने समर्थन किया था ट्रम्प ने सोमवार, 29 सितंबर को गाजा जंग को खत्म करने के लिए 20 पाइंट का प्लान पेश किया था। PAK पीएम शहबाज शरीफ ने X पर पोस्ट कर इस प्लान का समर्थन किया था। पाकिस्तान समेत आठ इस्लामिक देशों मिस्र, इंडोनेशिया, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात ने एक संयुक्त बयान जारी कर ट्रम्प के प्रस्ताव का स्वागत किया था। इन देशों के विदेश मंत्रियों की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया था कि वे ट्रम्प के नेतृत्व और युद्ध खत्म करने के उनके ईमानदार प्रयासों में विश्वास रखते हैं। इनके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रम्प के इस प्लान का स्वागत किया था। अमेरिकी व्हाइट हाउस ने इन सभी नेताओं के बयानों को अपनी बेवसाइट पर भी पोस्ट किया है। ट्रम्प के सीजफायर प्लान के 20 पॉइंट ट्रम्प के प्लान में गाजा में युद्ध रोकना, सभी बंधकों को छोड़ना और गाजा में प्रशासन चलाने के लिए एक अस्थायी बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है। ट्रम्प इस बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी होंगे। हमास को मिली डेडलाइन आज खत्म हो रही ट्रम्प ने हमास को इस प्लान को मंजूर करने के लिए 4 दिन का वक्त दिया था। आज इसकी डेडलाइन खत्म हो रही है। ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास अगर हां बोलेगा तो ठीक, नहीं तो इसका बुरा हाल होगा। उन्होंने कहा था कि अगर हमास इस प्लान को नहीं मानता है तो इजराइल के पास उसे खत्म करने का पूरा अधिकार है और अमेरिका इसमें साथ देगा। ——————————- गाजा सीजफायर प्लान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. इजराइल गाजा में जंग रोकने को तैयार:ट्रम्प ने 20 पॉइंट का प्लान बनाया, नेतन्याहू से कहा- हमास नहीं माने तो उसे खत्म कर दो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। नेतन्याहू ने सोमवार (29 सितंबर) रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। ट्रम्प ने सीजफायर के लिए 20 पॉइंट का एक प्लान तैयार किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
पाकिस्तान ने गाजा सीजफायर प्लान को नकारा:विदेश मंत्री डार बोले- ट्रम्प ने ड्राफ्ट में बदलाव किया, मेरे पास सबूत हैं
