बीबीएमबी के बयान पर पंजाब की सियासत गरमाई:AAP प्रवक्ता बोले- बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा, बोर्ड बीजेपी का मुखपत्र बना

बीबीएमबी के बयान पर पंजाब की सियासत गरमाई:AAP प्रवक्ता बोले- बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा, बोर्ड बीजेपी का मुखपत्र बना
Share Now

पंजाब में बाढ़ को लेकर बनी गंभीर स्थिति को लेकर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की तरफ से हाईकोर्ट में दी गई जानकारी से राजनीति गरमा गई। सुनवाई के दौरान बोर्ड ने बताया था कि अगर भाखड़ा डैम से सही समय पर पानी छोड़ा गया होता तो पंजाब में बाढ़ की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग का कहना है कि वह बीबीएमबी को चैलेंज करते है कि वैसे तो बीबीएमबी बात-बात पर स्टेटमेंट देता था। क्या बीबीएमबी की उस वक्त एक भी ऐसी स्टेटमेंट है। जिसमें उन्होंने यह कहा कि अगर हरियाणा को पानी दे दिया जाए तो पंजाब में बाढ़ नहीं आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्राकृतिक आपदा का सहारा लेकर साजिश रची जा रही है, ताकि आने वाले समय में पंजाब का पानी लूटा जाए। AAP प्रवक्ता ने मुख्य रूप से तीन बातों को उठाया है – 1 केंद्र की बीजेपी, हरियाणा की बीजेपी व बीबीएमबी ने लगातार पंजाब के खिलाफ साजिश की। बीबीएमबी बीजेपी के माउथपीस के रूप में काम कर रहा है। यह साजिश का हिस्सा है। अप्रैल में तल्खी पैदा हुई, क्योंकि हरियाणा ने पंजाब का पानी लूटने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त स्टैंड लिया। पंजाबियों के संघर्ष के कारण हरियाणा हमारा पानी लूट नहीं पाया। 2. लेकिन आज एक नया नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। आज बीबीएमबी कह रहा है कि अगर उस समय हरियाणा को पानी दिया होता तो पंजाब में बाढ़ न आती। हालांकि बाढ़ एक कुदरती विपदा है, जिससे पंजाब में भयानक तबाही हुई है। मैं बीबीएमबी को चैलेंज करता हूं कि वैसे तो बीबीएमबी बात-बात पर स्टेटमेंट देता था। क्या बीबीएमबी की उस वक्त एक भी ऐसी स्टेटमेंट है, जिसमें उन्होंने यह कहा हो कि अगर हरियाणा को पानी दे दिया जाता तो पंजाब में बाढ़ नहीं आती। 3. इस प्राकृतिक आपदा का सहारा लेकर अगली साजिश रची जा रही है, ताकि आने वाले समय में पंजाब का पानी किस तरीके से लूटा जाए। आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी की सरकार इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी। बीबीएमबी को रिवर मैनेजमेंट के रूप में काम करना चाहिए, न कि बीजेपी के ब्लाइंड माउथपीस के रूप में।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *