पंजाबी सिंगर के ‘अंसारी’ गाने पर बवाल:सॉन्ग के बोल- बिना पुच्छे यमराज आया, मैं बन के कुट्‌टेया; हिंदू संगठन बोले- ये लाइन हटाएं

पंजाबी सिंगर के ‘अंसारी’ गाने पर बवाल:सॉन्ग के बोल- बिना पुच्छे यमराज आया, मैं बन के कुट्‌टेया; हिंदू संगठन बोले- ये लाइन हटाएं
Share Now

नए गाने में यमराज को अपशब्द कहने पर पंजाबी सिंगर बाघी के गाने को लेकर बवाल मच गया है। यहां तक कि पठानकोट में जब सिंगर बागी एक कॉलेज में प्रोग्राम करने गए तो हिंदू संगठनों ने उन्हें घेर लिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बाघी की गाड़ी घिर गई। जिसके बाद उसके बाउंसरों ने सुरक्षित उसे भीड़ से निकाला। वहीं हिंदू संगठनों ने दावा किया कि बागी ने माफी मांगी, इस वजह से उसे जाने दिया गया। दरअसल, यह मामला बाघी के 2025 में रिलीज अपने गाने ‘अंसारी’ से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर भड़के हिंदू संगठनों ने पठानकोट में पुलिस को शिकायत भी दे रखी है। सिंगर बाघी की किस लाइन पर विवाद…
सिंगर बाघी ने अंसारी गाने में एक लाइन के बोल ‘मैंनूं बिना पुच्छे यमराज सी आया, थम नाल बन के कुटेया, केहंदा जदों कहोंगे आऊंगा वीर जी, मिन्नतां करके छुटेया’ पर विवाद हो रहा है। इसका हिंदी में मतलब ”एक बार यमराज भी मुझसे बिना पूछे आ गया था, मैंने उसे बांधकर खूब पीटा, इसके बाद उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि जब आप कहेंगे आगे से तभी आऊंगा भाई जी” है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह सीधे तौर पर यमराज का अपमान है। जानबूझकर सिंगर ने यह लाइन अपने गाने में डाली है। पठानकोट में उग्र हुए हिंदू संगठन, बाउंसरों ने घेरा बनाकर निकाला
दरअसल, बुधवार को सिंगर बाघी शाम 4 बजे के करीब पठानकोट के प्राइवेट कॉलेज में पहुंचे तो यहां पहले से मौजूद हिंदू संगठनों के नेताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जैसे ही लोग गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे तो बाउंसरों ने सिंगर की गाड़ी के चारों ओर घेरा बना लिया। उन्होंने भीड़ को पीछे हटाया और गाड़ी को रास्ता दिलाकर निकाल ले गए। हिंदू संगठनों के नेताओं ने क्या कहा..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *