मुनीर को सस्पेंड करने के सवाल पर फंसे पाकिस्तानी रक्षामंत्री:देश सेना चलाती है या सरकार पूछने पर कहा- हाइब्रिड मॉडल से चलाते हैं

मुनीर को सस्पेंड करने के सवाल पर फंसे पाकिस्तानी रक्षामंत्री:देश सेना चलाती है या सरकार पूछने पर कहा- हाइब्रिड मॉडल से चलाते हैं
Share Now

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शुक्रवार को एक इंटरव्यू में सेना प्रमुख आसिफ मुनीर को हटाए जाने के सवाल पड़ हड़बड़ा गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सरकार और सेना मिलकर देश चलाते हैं। बकौल आसिफ पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल से चलाया जा रहा है। उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र को ‘डीप स्टेट’ कहकर तंज कसा। इंटरव्यू के दौरान, आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के X अकाउंट को लेकर भी उलझन भरा बयान दिया। ‘डीप स्टेट’ एक ऐसे ग्रुप को कहते हैं, जो सरकार के बाहर या भीतर से चुपके से देश के फैसलों और नीतियों को कंट्रोल करता है। इसमें खुफिया एजेंसियां, बड़े अधिकारी, सेना और प्रभावशाली लोग शामिल होते हैं। पाकिस्तान के पॉलिटिकल सिस्टम पर ख्वाजा आसिफ से सवाल-जवाब… एंकर- पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, रक्षा मंत्री से ज्यादा ताकतवर हैं। ख्वाजा आसिफ- नहीं, ऐसा नहीं है। मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता हूं और मुझे जनता ने चुना है। एंकर- अमेरिका में रक्षा मंत्री टॉप जनरलों को हटा सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं हो सकता। ख्वाजा आसिफ- पाकिस्तान में पहले के मिलिट्री शासकों की वजह से सेना का प्रभाव ज्यादा दिखता है। लेकिन अमेरिका में भी एक ‘डीप स्टेट’ है, जो वहां के सिस्टम को चुपके से कंट्रोल करता है। एंकर- आपमें और जनरल मुनीर के बीच किसी मुद्दे पर असहमति हो, तो आखिरी फैसला कौन लेता है। ख्वाजा आसिफ- यह बराबरी का रिश्ता नहीं है। हम सहमति से काम करते हैं। अगर हम सहमत न भी हों, तो भी मिलकर फैसला लेते हैं।
पहले भी हाइब्रिड मॉडल की तारीफ कर चुके हैं आसिफ पहले भी कई इंटरव्यू में हाइब्रिड मॉडल की तारीफ कर चुके हैं। अरब न्यूज को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का पॉलिटिकल सिस्टम आदर्श लोकतंत्र नहीं, लेकिन जरूरी है। उन्होंने कहा था कि यह मॉडल पाकिस्तान की आर्थिक और शासन की समस्याओं को हल करने में ‘कमाल’ कर रहा है। आसिफ इमरान खान के X अकाउंट पर उलझ गए इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने दावा किया कि इमरान खान रावलपिंडी की आदियाला जेल से अपना X अकाउंट चला रहे हैं। लेकिन जब एंकर ने याद दिलाया कि उन्होंने पहले कहा था कि खान का अकाउंट भारत से चलाया जा रहा है, तो आसिफ उलझ गए। एंकर ने सवाल किया- आपने पहले कहा था कि खान का अकाउंट भारत से चल रहा है। अब आप कह रहे हैं कि वह जेल से चला रहे हैं। ये दो अलग-अलग बातें हैं। तो सच क्या है?” इस पर आसिफ ने जवाब दिया- या तो खान जेल से अकाउंट चला रहे हैं, या उन्हें बताना चाहिए कि इसे कौन चला रहा है।” आसिफ बोले- खान का X अकाउंट भारत से चलाने के सबूत हैं जब एंकर ने इस आरोप के लिए सबूत मांगे कि खान का अकाउंट भारत से चल रहा है, तो आसिफ ने कहा- मेरे पास खुफिया जानकारी है, लेकिन मैं इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता। हसन ने फिर पूछा- अगर आप सबूत नहीं दिखा सकते, तो ऐसा दावा क्यों? आसिफ ने जवाब दिया- क्योंकि यह सच है। यह खुफिया जानकारी पर आधारित है, लेकिन कोई इसे खुलकर नहीं कह रहा। हसन ने इमरान खान की जेल पर भी सवाल उठाए। खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी और उनकी गिरफ्तारी को UN एक्सपर्ट्स ने ‘गैरकानूनी’ बताया है। इस पर आसिफ ने जवाब टाला और कहा- खान को साबित करना होगा कि वे निर्दोष हैं। आसिफ ने अमेरिका को गैर भरोसेमंद बताया इंटरव्यू में आसिफ ने पाकिस्तान की विदेश नीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते बदलते रहे हैं, लेकिन चीन पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद सहयोगी है। आसिफ ने कहा- चीन हमारा पड़ोसी और भरोसेमंद दोस्त है। हमारी वायुसेना, पनडुब्बियां और ज्यादातर हथियार चीन से आते हैं। बीते समय में, आज और भविष्य में भी, चीन हमारा सबसे भरोसेमंद हथियार सप्लायर रहेगा।” उन्होंने अमेरिका को ‘गैर भरोसेमंद’ बताते हुए कहा कि पाकिस्तान का रक्षा सहयोग चीन के साथ बढ़ रहा है। ———————————————- यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी PM का भारत के खिलाफ जीत का दावा:UN में बोले- भारत के 7 प्लेन गिराए, कट्टरपंथी हिंदुत्व दुनिया के लिए खतरा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को UN में भारत को दुश्मन बताते हुए दावा किया कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाकिस्तान की जीत हुई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के 7 विमान गिराए थे। शहबाज ने कहा कि उन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की अपील की थी, लेकिन भारत ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *