पुलिस के पूछने पर बताया अंडा, निकला अवैध विदेशी शराब:दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद; वाहनों की सघन जांच में पकड़े गए

पुलिस के पूछने पर बताया अंडा, निकला अवैध विदेशी शराब:दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद; वाहनों की सघन जांच में पकड़े गए
Share Now

पलामू एसपी के निर्देश पर मनातू थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध विदेशी शराब तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मनातू थाना को एक ग्रे रंग की मारुति सुजुकी इको कार से अवैध विदेशी शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मनातू थाना गेट के सामने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की। चादर से ढकी 14 पेटियों में अंडे होने का दावा किया संदिग्ध ग्रे रंग की मारुति सुजुकी इको कार को रोका गया। वाहन में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने वाहन के बीच के हिस्से में चादर से ढकी 14 पेटियों में अंडे होने का दावा किया, लेकिन जांच करने पर उनमें विदेशी शराब की सीलबंद बोतलें पाई गईं। अभियुक्त शराब की ढुलाई से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने वाहन से कुल 14 पेटियां अवैध विदेशी शराब जब्त कीं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान दीपक कुमार (31) निवासी कुसहा, थाना कांडी, जिला गढ़वा, और जितेंद्र कुमार गुप्ता (38), निवासी सिन्दुरिया, थाना भवनाथपुर, जिला गढ़वा के रूप में हुई है। इस संबंध में मनातू थाना में झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस अवैध व्यापार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *