राजधानी में पैसे लेकर अवैध ऑटो चलवाने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। 28 सितंबर को दैनिक भास्कर की खबर पर परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने संज्ञान लिया है। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए रांची के उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री से कहा कि अवैध ऑटो परिचालन में जो भी संलिप्त हो उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें। यही नहीं इसकी सूचना भी दें कि क्या कार्रवाई हुई। मंत्री के निर्देश पर डीसी ने ट्रैफिक एसपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है। बता दें कि दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही पैसे लेकर अवैध ऑटो चलवाते हैं। सोशल मीडिया पर मंत्री ने कहा, तय होगी जिम्मेदारी वहीं, भास्कर में छपी खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने मंत्री दीपक बिरुआ से कहा कि अक्सर देखा गया है कि कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती है। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि कुछ लोग संस्कार भूलकर ऐसी हरकत करते हैं। लगाम भी लगेगी और जिम्मेदारी भी तय होगी।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर डीसी ने ट्रैफिक एसपी को दिया मामले की जांच का निर्देश
