अपराधियों को थाने में बुलाकर दी नई शुरुआत की सीख:अरवल एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने कहा- रोजगार में मदद करेगी पुलिस

अपराधियों को थाने में बुलाकर दी नई शुरुआत की सीख:अरवल एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने कहा- रोजगार में मदद करेगी पुलिस
Share Now

अरवल के परासी थाना में पुलिस ने मंगलवार को एक अनोखी पहल की। पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक के निर्देश पर क्षेत्र के अपराधी तत्वों को थाने बुलाया गया और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। अपराध छोड़ने की शपथ थाना प्रभारी सिराज आलम ने अपराधियों को समझाया कि ईमानदारी और कानून का पालन करने पर समाज और पुलिस उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखेगी। इस दौरान सभी अपराधियों ने अपराध नहीं करने की शपथ भी ली। जीरो टॉलरेंस नीति पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक का कहना है कि जब से वे अरवल जिले में आए हैं, तब से अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने साफ कहा कि यदि अपराध छोड़ दिया गया तो पुलिस प्रशासन रोजगार और सामाजिक सहयोग के लिए कटिबद्ध है। नई शुरुआत के संदेश थाना प्रभारी ने अपराधियों से कहा कि वे अपनी पुरानी गलतियों को भूलकर नई शुरुआत करें। इस अवसर पर अपर थाना प्रभारी राघव झा भी मौजूद रहे और उन्होंने अपराधियों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *