हरदोई में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। गांव वालों ने उसे खंभे से बांधा। आंख और मुंह में मिर्च भर दिया। इसके बाद कान में चूना डाल दिया। जनेऊ भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक लगातार कह रहा है कि मुझे नहीं पता मोबाइल कहां है? लेकिन, ग्रामीण उस पर जबरन चोरी कबूल करने का दबाव बना रहे हैं। युवक के बेहोश होने तक लोग कभी उसके बाल पकड़कर घसीटते हैं, कभी चेहरे पर लात मारते हैं। पीड़ित युवक ने वीडियो जारी कर कहा- अगर पुलिस न आ जाती तो ये लोग मुझे मार डालते। शासन-प्रशासन मेरी मदद करे। घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सड़ियापुर गांव की है। 2 तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… सड़ियापुर गांव के रहने वाले अनुज शुक्ला को रविवार रात ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया और मारपीट शुरू कर दी। जब अनुज ने मोबाइल की जानकारी होने से इनकार किया तो उसे खंभे से बांध दिया गया। युवक की आंख और मुंह में मिर्च भर दी। युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन गांव वाले नहीं माने। इसके बाद उसके कान में चूना भर दिया। असहनीय दर्द ने युवक कराहता रहा, फिर बेहोश हो गया। इसके बाद भी गांव वालों का मन नहीं माना तो उसके चेहरे पर लातें मारीं। गांव में हुई दो चोरियों का शक
ग्रामीणों का कहना है कि अनुज पहले भी गांव में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, 21 सितंबर 2025 को अनिल पुत्र सूबेदार के यहां और 1 अक्टूबर 2025 को रामसुनील पुत्र ब्रजकिशोर के घर रात में चोरी हुई थी। आरोपी चोरी की वारदातों के दौरान सिर्फ बनियान और नेकर पहनकर घरों में घुसता था और इसने कई बार गांव की महिलाओं के साथ अभद्रता की है। आज भी यह मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया था, तभी हम लोगों ने पकड़कर पीटा है। युवक बोला- मेरे पूरे कपड़े फाड़ दिए
घायल अनुज ने अपना एक वीडियो जारी किया है और बताया कि कल रात बजे मैं अपने खेतों से घर लौट रहा था। पीछे से गांव के लोगों ने मुझे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। मैंने कहा कि भाई क्यों मार रहे हो तो कहने लगे कि बता मोबाइल कहां है। जबरदस्ती मोबाइल चोरी कबूल करवा रहे थे। उनका बहुत पहले कोई फोन गुम हुआ था, उसी के शक में मुझे पकड़ लिया। धारदार हथियार से दोनों कान काटे
अनुज ने बताया, मैंने लोगों से कहा कि जब मेरे पास फोन नहीं है तो कहां से दूं, तो बोले फोन तो तुझे देना पड़ेगा। मेरे सब कुछ कहने के बाद भी इन लोगों ने मारना-पीटना बंद नहीं किया। मेरे पूरे कपड़े फाड़ दिये, जनेऊ तोड़ दिया, आंख और मुंह में मिर्च भर दी। कान में चूना भर दिया, बड़ी बेदर्दी से मारा है। धारदार हथियार भी चलाए, जिससे मेरे दोनों कान कट गए। अगर पुलिस वाले न आ जाते तो ये लोग हमें जान से मार देते। हमारी सरकार से यही विनती है कि हमें न्याय दिलवाया जाए। सीओ की अपील- कोई भी कानून अपने हाथ में न ले
वहीं, सीओ ब्रजराम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि वह अभी हाईकोर्ट में है। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी और युवक को ग्रामीणों से बचाया था। वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कराई जा रहा है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि कानून हाथ में न लें। कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। ———————– यह खबर भी पढ़ें… पहले गर्दन काटने की धमकी दी, अब लंगड़ाते हुए दिखा:’I LOVE मोहम्मद’ के VIDEO जारी किए, मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुंबई से पकड़ा वीडियो डालकर गर्दन काटने की धमकी देने वाले युवक को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है। पहले आरोपी ने दो वीडियो जारी किए। इनमें वह आई लव मोहम्मद के नाम पर गर्दन काटने और घर उड़ाने की खुलेआम धमकी देता दिखा। इसके बाद पुलिस की तरफ से दो वीडियो जारी किए गए। इनमें आरोपी लंगड़ाते और रोते हुए पुलिस की जीप से उतरता दिख रहा है। दूसरे में हाथ जोड़कर रोते हुए आगे से ऐसे अपराध न करने की बात कहता है और माफी मांगता है। पढ़ें पूरी खबर…
चोरी के शक में युवक की आंख-मुंह में मिर्च भरा:हरदोई में खंभे से बांधकर पीटा, जनेऊ तोड़ा; कान में चूना डाला
