खड़गपुर रेल डिवीजन में विकास कार्यों के कारण अक्टूबर में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक ट्रेन नंबर 18615/18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस और 18011/18012 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस 8 अक्टूबर को 75 मिनट और 9 अक्टूबर को 3 घंटे रिशिड्यूल होकर चलेगी। 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को पुणे से 3 घंटे और 10 अक्टूबर को 1 घंटा विलंब से खुलेगी। 12809 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को डेढ़ घंटे विलंब से खुलेगी। यह दोनों ट्रेन टाटानगर स्टेशन लेट पहुंचेंगी। बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस अब बक्सर तक जाएगी, सर्कुलर जारी रेलवे बोर्ड में त्योहारी मौसम में बिहार जाने वाले यात्रियों को सहूलियत दी है टाटानगर से गुजरने वाली बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस को अब बक्सर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे अब या ट्रेन आरा होकर बक्सर तक जाएगी। ट्रेन नंबर 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस बक्सर तक जाएगी। अब यह ट्रेन बिलासपुर-बक्सर एक्सप्रेस कहलाएगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यह आदेश रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजीव नीलम ने जारी किया है।
10 अक्टूबर को सीकेपी डिविजन में दो ट्रेनें रद्द:कई रिशिड्यूल होकर चलेंगी, गीतांजलि एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को डेढ़ घंटे देरी से खुलेगी
