नवरात्र पर मेयर ने शहरवासियों को दी सौगात:पूरण देवी टेंपल से स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मंदिर से कालीबाड़ी चौक लाईन बाजार तक जगमगाया शहर

नवरात्र पर मेयर ने शहरवासियों को दी सौगात:पूरण देवी टेंपल से स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन, मंदिर से कालीबाड़ी चौक लाईन बाजार तक जगमगाया शहर
Share Now

पूर्णिया में नवरात्र पर शहरवासियों को एक नई सौगात मिली है। मेयर विभा कुमारी ने नगर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन मां पूरण देवी मंदिर परिसर से किया गया। इसके तहत पूरण देवी मंदिर से कालीबाड़ी चौक तक और पॉलिटेक्निक चौक से रजनी चौक होते हुए लाईन बाजार तक नई लाइटें लगी हैं। प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ ही सड़के रौशनी से जल उठीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन होते ही पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठा और वहां मौजूद लोगों ने तालियों और नारों से मेयर का स्वागत किया। स्ट्रीट लाइट लगने से पूजा पंडाल तक पहुंचना आसान दुर्गा पूजा को लेकर हर साल शहर में भारी भीड़ उमड़ती है। इस दौरान श्रद्धालुओं को अंधेरे और रास्ते की दिक्कत का सामना करना पड़ता था। नई स्ट्रीट लाइट लगने से अब मंदिरों और पूजा पंडालों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। लोग सुरक्षित और आराम से देर रात तक पूजा-अर्चना कर सकेंगे। स्थानीय लोगों ने भी इसे बड़ी राहत बताया और कहा कि त्योहार के समय प्रशासन और निगम की ओर से यह सुविधा मिलना बेहद सराहनीय है। मेयर विभा कुमारी ने कहा कि स्ट्रीट मास्ट लाइट न सिर्फ सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं है बल्कि यह अब शहरवासियों की जरूरत बन चुकी है। खासकर त्योहार के मौके पर इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। इस काम से हजारों लोगों को सहूलियत मिलेगी। महापौर बनने के बाद उनकी प्राथमिकता रही है कि हर वार्ड का संतुलित और पारदर्शी विकास हो। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अपने संकल्प को काफी हद तक पूरा करने में सफल रही हूं। अगर कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे भी पूरा करने का प्रयास करूंगी, क्योंकि पूरा नगर निगम मेरा परिवार है। मेयर ने इस अवसर पर आगे की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरे फेज में भी लाइटिंग का काम किया जाएगा। पूरण देवी मंदिर से चिमनी बाजार तक और पूर्णिया सिटी कालीबाड़ी से फारबिसगंज मोड़ तक स्ट्रीट तिरंगा लाइट लगाई जाएगी, जिससे शहर के मुख्य मार्ग पूरी तरह जगमग हो उठेंगे। महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम की टीम दिन-रात काम कर रही है ताकि पूर्णिया को भी विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल किया जा सके। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर और भी बेहतर होगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *