जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कार सवारों की छाती-सिर में घुसी सरिया:2 की मौत; धुंध में नहीं दिखा ट्रक, धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे 5 युवक

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कार सवारों की छाती-सिर में घुसी सरिया:2 की मौत; धुंध में नहीं दिखा ट्रक, धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे 5 युवक
Share Now

पंजाब में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बुधवार सवेरे सड़क एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत हो गई। युवक कार में सवार होकर जालंधर में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में करतारपुर-दयालपुर के बीच सरिये से भरे एक ट्रक में कार पीछे से घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह आई धुंध में ट्रक साफ नजर नहीं आ रहा था। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक में भरी सरिया युवक के शरीर से आरपार हो गई। गाड़ी में सवार 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे अन्य 3 युवकों को बमुश्किल बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। सिलसिलेवार जानिए कैसे हुआ हादसा… गाड़ी से बमुश्किल निकाले गए घायल युवक
हादसे में पीछे बैठे युवकों को कॉफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की छत पिचक गई थी, जिस कारण सभी गाड़ी में फंसे रह गए। लोगों का कहना है कि 16 टायर ट्रक (PB-13-V-7311) मंडी गोबिंदगढ़ से अमृतसर की ओर जा रहा था। ड्राइवर मंजीत सिंह मौके से फरार हो गया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *