बोकारो पुलिस ने 2 अक्टूबर को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 स्थित राजेंद्र मोड़ पर एक झोपड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब और बियर बरामद की। यह कार्रवाई ड्राई डे के दौरान अवैध शराब बिक्री के भंडाफोड़ के बाद की गई। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गांधी जयंती और दशहरा के मद्देनजर जिले में ड्राई डे घोषित किया गया था। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजेंद्र मोड़ स्थित एक झोपड़ी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने तत्काल एक छापेमारी टीम का गठन किया। जीतेंद्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा छापेमारी के दौरान पुलिस ने झोपड़ी से मनोज वर्णवाल को गिरफ्तार किया। हालांकि, उसका सहयोगी जीतेंद्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांडों की हजारों रुपए मूल्य की शराब जब्त की, जिसमें बियर और कई कंपनियों की विदेशी शराब शामिल है। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है हरविंदर सिंह ने बताया कि फरार आरोपी जीतेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और ड्राई डे जैसे अवसरों पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। बोकारो पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बोकारो में ड्राई डे पर शराब बिक्री का भंडाफोड़:राजेंद्र मोड़ झोपड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद; एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
