जमुई में लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा पोखर के पास अलीगंज-सिकंदरा मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दरखा गांव निवासी 60 वर्षीय ब्रह्मदेव महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव महतो अपने घर से खेत देखने बहियार महना की ओर जा रहे थे। तभी अलीगंज बाजार की ओर से आ रही एक अनियंत्रित अपाची बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोटें आने से उनकी जान चली गई। बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर और बांस बांधकर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घंटों तक सड़क जाम रहने के बाद लछुआड़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा और सड़क जाम खुलवाया। स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण के लिए गतिरोधक (स्पीड ब्रेकर) बनाने की मांग की। लछुआड़ पुलिस के अवर निरीक्षक प्रेम प्रभात ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से आदेश लेना होगा। हालांकि, ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही बिजली के खंभे और सीमेंट-गिट्टी का इस्तेमाल कर जबरन सड़क पर गतिरोधक बना दिया। अवर निरीक्षक प्रेम प्रभात ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है।
जमुई में बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत:आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम , पुलिस ने खुलवाया, सवार मौके से फरार
