पटना से कुख्यात सुमित उर्फ जेलर गिरफ्तार:12 से अधिक अपराधिक मामले थे दर्ज, इनामी बदमाश समेत तीन गिरफ्तार; हथियार बरामद

पटना से कुख्यात सुमित उर्फ जेलर गिरफ्तार:12 से अधिक अपराधिक मामले थे दर्ज, इनामी बदमाश समेत तीन गिरफ्तार; हथियार बरामद
Share Now

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसने में पटना पुलिस जुट गई है। इसी क्रम में ग्रामीण इलाके से 25 हजार के इनामी अपराधी समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट में था फरार ‘जेलर’ ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया कि पंडारक निवासी सुमित उर्फ जेलर को खुसरूपुर इलाके के भुस्की ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आर्म्स एक्ट, डकैती और लूट समेत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी काम के सिलसिले में इलाके में आया है। इसी आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर एक हथियार और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह वर्ष 2025 से आर्म्स और NDPS एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। गोलीकांड में फरार धनंजय यादव गिरफ्तार खुसरूपुर थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को धनंजय यादव ने आपसी विवाद में अपने गांव के डोमन यादव को गोली मार दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। फतुहा डकैती कांड का फरार आरोपी पकड़ा गया 30 जुलाई 2022 को फतुहा थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लाखों की लूट की गई थी। इस मामले में नौ अपराधी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने अब उसे भी दबोच लिया है। वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। चुनाव से पहले अपराधियों पर सख्त निगरानी- SP सिहाग ग्रामीण SP ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार संदिग्धों और फरार अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर थाने को अलर्ट मोड पर रखा गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *