सूरत के स्कूल में नॉनवेज पार्टी पर प्रिंसिपल को नोटिस:मां सरस्वती की मूर्ति ढंककर चिकन-मटन परोसा गया, पूर्व छात्रों ने पार्टी रखी थी

सूरत के स्कूल में नॉनवेज पार्टी पर प्रिंसिपल को नोटिस:मां सरस्वती की मूर्ति ढंककर चिकन-मटन परोसा गया, पूर्व छात्रों ने पार्टी रखी थी
Share Now

गुजरात के सूरत में गोडादरा स्थित शिक्षण समिति के स्कूल में नॉनवेज परोसने पर विवाद हो गया है। यह कार्यक्रम 1987 से 1991 के बीच स्कूल में पढ़े तेलुगु समाज के छात्रों ने रखा था। इस दौरान पूर्व छात्रों (एल्युमिनाई) ने स्कूल कैंपस में लगी मां सरस्वती की मूर्ति को चुनरी से ढंक दिया। इसके कार्यक्रम शुरू किया गया और चिकन और मटन परोसा गया। यह कार्यक्रम 12 सितंबर को हुआ। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल भी मौजूद थे। जब मीडिया स्कूल पहुंचा तो शिक्षक और स्टाफ फरार हो गए। स्कूल चौकीदार ने कहा कि सभी लोग सुबह आए थे, कार्यक्रम दोपहर में हुआ। कार्यक्रम की 3 तस्वीरें… 38 साल बाद मिले थे पूर्व छात्र ये स्कूल सूरत नगर निगम की शिक्षा समिति का है। 1987 से 1991 तक के कक्षा 7 के छात्रों का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया था। ये सभी पूर्व छात्र 38 साल बाद स्कूल में एकत्र हुए और उसी के चलते मिलन समारोह रखा गया था। कार्यक्रम में प्रिंसिपल भी मौजूद थे। प्रिंसिपल ने गलती मानी शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कपाड़िया और प्रवक्ता विनोद गजेरा ने कहा कि उनकी बात प्रिंसिपल से हुई है। प्रिंसिपल ने गलती मान ली है। उन्होंने बताया कि कल इस मामले पर समिति की बैठक होगी, जिसमें पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। ——————————— गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से दो दमकलकर्मी गंभीर:सूरत में तीसरी मंजिल के मकान में आग बुझाने पहुंचे थे दमकलकर्मी, तभी हुआ धमाका गुजरात में सूरत के पुणे इलाके में बुधवार को एक मकान में गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचा और इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट में कपोदरा के दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें… दिवाली-छठ के लिए सूरत के रेलवे स्टेशन पर भीड़:एक ही दिन में 9 ट्रेनों से 14 हजार से ज्यादा लोग बिहार-यूपी के लिए रवाना हुए रेलवे स्टेशनों पर दिवाली-छठ पूजा पर गांव जाने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। गुजरात में सूरत के उधना स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 9 ट्रेनों से लगभग 14 हजार यात्री रवाना हुए। यह संख्या आरक्षित यात्रियों की है। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *