यूजीसी… झारखंड के चार समेत देश भर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस

यूजीसी… झारखंड के चार समेत देश भर के 54 निजी विश्वविद्यालयों को नोटिस
Share Now

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश की 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर सख्ती दिखाई है। इसमें झारखंड की चार निजी यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं। गुजरात में सबसे ज्यादा 8 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। यूजीसी ने इन संस्थानों को पारदर्शिता से जुड़े नए नियमों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। निर्देश के अनुसार हर यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी अपलोड करे। जानकारी किसी लॉगइन या रजिस्ट्रेशन के बिना सुलभ और सार्वजनिक हो। कोर्स विवरण, फैकल्टी प्रोफाइल, रिसर्च आउटपुट, इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय स्थिति और गवर्नेंस से जुड़ी रिपोर्ट शामिल हो। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि यदि निजी यूनिवर्सिटीज नियमों का पालन नहीं करती हैं, तो कड़ा कदम उठाया जाएगा। इसके तहत अनुपालन नहीं करने वाले विवि पर कार्रवाई भी की जा सकती है। अनुपालन नहीं करने वाली यूनिवर्सिटीज को अपनी वेबसाइट अपडेट करने और वांछित जानकारी देने के लिए कहा गया है। देशभर की 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज नोटिस भेजी गई है। इसमें असम, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इस पर नजर रख यूनिवर्सिटी के वरीय शिक्षक का कहना है कि ऐसी जानकारी से छात्रों और अभिभावकों को सही निर्णय लेने में मदद मिलती है। अगर यूनिवर्सिटीज पारदर्शिता नहीं रखेंगी तो लोग गुमराह हो सकते हैं। यही वजह है कि यूजीसी ने कोर्स समेत अन्य जानकारी वेबसाइट पर देने के लिए कहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *