नालंदा में नामांकन की प्रक्रिया छठे दिन भी सुस्त:एनआर कटाने वाले 84 में 71 प्रत्याशियों ने नहीं किया नॉमिनेशन, नामांकन के 2 दिन शेष

नालंदा में नामांकन की प्रक्रिया छठे दिन भी सुस्त:एनआर कटाने वाले 84 में 71 प्रत्याशियों ने नहीं किया नॉमिनेशन, नामांकन के 2 दिन शेष
Share Now

नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया छठे दिन भी सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बुधवार को जिले की सात विधानसभा सीटों से महज आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। चिंताजनक बात यह है कि नामांकन के लिए अब केवल 2 दिन शेष बचे हैं, लेकिन एनआर कटाने वाले 84 में से 71 प्रत्याशियों ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। बुधवार को नामांकन भरने वालों में बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से वन एवं पर्यावरण मंत्री और भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार का नाम सबसे प्रमुख है। उनके साथ ही इस सीट से बजरंग दल के पूर्व संयोजक कुंदन कुमार उर्फ मोहित ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नालंदा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रियदर्शी अशोक ने भी नामांकन पत्र भरा है। इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक जनविकास पार्टी के सीताराम सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राजगीर सीट से जन सुराज पार्टी के सत्येंद्र पासवान के नामांकन के साथ ही इस सीट पर भी चुनावी गतिविधियों की शुरुआत हो गई है। जन सुराज पार्टी की सक्रियता, पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी मैदान में नवगठित जन सुराज पार्टी की ओर से बुधवार को अस्थावां विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह ने नामांकन भरा। यह नामांकन राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा हरनौत से कमलेश पासवान और राजगीर से सत्येंद्र पासवान ने भी जन सुराज पार्टी के टिकट पर नामांकन किया। पार्टी की इस सक्रियता से यह स्पष्ट है कि वह नालंदा जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गंभीर है। हरनौत सीट से जदयू के हरिनारायण सिंह और निर्दलीय अनिरुद्ध कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया। हिलसा से इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेस के बाबूचंद चौधरी और सुधीर कुमार ने निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा। अब तक महज 12 नामांकन, बड़े दलों का इंतजार जारी नालंदा जिले की सात विधानसभा सीटों – हरनौत, बिहारशरीफ, नालंदा, हिलसा, इस्लामपुर, अस्थावां और राजगीर – से बुधवार तक कुल मिलाकर केवल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यह संख्या एनआर खरीदने वालों की तुलना में बेहद कम है। 84 लोगों ने एनआर खरीदा था, लेकिन अभी तक उनमें से अधिकांश ने नामांकन नहीं भरा है। नामांकन की अंतिम तिथि: शुक्रवार कुल नामांकन (बुधवार तक): 12 एनआर खरीदने वाले: 84 अभी भी नामांकन करने वाले: 71


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *