बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए अररिया जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिला प्रशासन के अनुसार, 13 से 20 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किए जा सकते हैं। सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार शाम 6 बजे जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पहले दिन कुल 11 लोगों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन रसीद (एनआर) कटवाई। इनमें नरपतगंज (46) से कोई रसीद नहीं, रानीगंज (47) से 1, फारबिसगंज (48) से 1, अररिया (49) से 4, जोकीहाट (50) से 4 और सिकटी (51) से 1 रसीद शामिल है। यह जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय ने नाजिर रशीद के आधार पर दी। निर्धारित समय में दस्तावेज करने है जमा नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को निर्धारित समय में अपने दस्तावेज जमा करने होंगे। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्दलीय उम्मीदवारों ने तैयारी की तेज अररिया जिले के इन छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है। राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले दिन नामांकन न होने के बावजूद, अगले कुछ दिनों में प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की संभावना है। जिला प्रशासन ने मतदाताओं और उम्मीदवारों से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
अररिया में विधानसभा चुनाव 2025 का नामांकन प्रक्रिया शुरू:पहले दिन किसी ने दाखिल नहीं किया पत्र, 11 ने कटवाई रसीद
