अब तक कार्यवाही नहीं,पुलिस सवाल के घेरे में

अब तक कार्यवाही नहीं,पुलिस सवाल के घेरे में
Share Now

 मनेन्द्रगढ़
 एमसीबी जिले के ग्राम पोंडी में बीते दिनांक 10 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे जमीन विवाद को लेकर टांगी से वार करके ग्रामीण युवक को रक्तरंजित कर घायल कर दिया गया लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जो संबंधितों को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पोंडी निवासी राजभान सिंह पिता समयलाल को उसी के पड़ोसी सुमेर सिंह पिता रामकरण ने जमीन विवाद को लेकर टांगी से बेरहमी से वार करके घायल कर अधमरें अवस्था में किया और परिजनों के आने पर भाग खड़ा हुआ पीड़ित ने खुद बताया कि इसके पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा राजभान और समय लाल की भूमि में जबरन विवाद किया जाता रहा है जिसकी शिकायत होने पर समझौता करा दिया गया था।

ज्ञात हो कि पीड़ित के पिता ने जनकपुर थाने
में प्राथमिकी दर्ज भी करा दी बावजूद इसके स्टाफ की कमी आदि कहकर 6 दिनों उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं होना समझ के परे है और प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। पीड़ित पर जानलेवा हमला कारित हुआ है और पिता ने इसकी सूचना भी दर्ज की है अब देखना है कब उक्त अपराधी कृत्य कारीत करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही होती है, या फिर यूं ही आरोपी को खुले सांड़ की तरह घूमने दिया जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *