मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट को तोड़कर भव्य मॉल बनाया जाएगा। करीब 9 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल के इस मॉल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। मॉल के पिछले िहस्से में 11 मंजिला ट्विन टॉवर बनाया जाएगा। मॉल का डिजाइन तैयार किया गया है। जुडको और कंसल्टेंट की ओर से मॉल के डिजाइन का प्रेजेंटेशन गुरुवार को नगर विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार के समक्ष दिया गया। सचिव ने फाइनल डिजाइन जल्द बनाने का निर्देश दिया, ताकि काम शुरू कराया जा सके। मॉल सह मार्केटिंग कांप्लेक्स का निर्माण पीपीपी मोड पर किया जाएगा। राज्य सरकार इसमें पैसे खर्च नहीं करेगी। गेमिंग जोन, फूड कोर्ट भी कॉम्प्लेक्स मेंलोअर ग्राउंड फ्लोर पर शॉपिंग मॉल, मार्केटिंग कांप्लेक्स बनेगा। सामने वाले बिल्डिंग में कियोस्क और छोटी दुकानें बनाई जाएगी। इस बिल्डिंग में 6 मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट और शो रूम भी बनेंगे। वर्तमान के कोई भी व्यवसायी नहीं होंगे विस्थापित सचिव ने निर्देश दिया कि सैनिक मार्केट के स्थान पर मॉल बनने से वर्तमान के कोई भी व्यवसायी विस्थापित नहीं होंगे। मॉल बनने के बाद सभी योग्य दुकानदारों को वहीं व्यवस्थित किया जाएगा। पीछे बनने वाले 11 मंजिल के मॉल में दुकानदारों को जगह दी जाएगी। 700 वाहनों की होगी पार्किंग लाख वर्गफीट का होगा 2 बेसमेंट बिल्डिंग बनेगी सैनिक मार्केट में
सैनिक मार्केट में नौ लाख वर्गफीट का मॉल बनेगा, 11 मंजिला ट्विन टॉवर होगा कॉम्प्लेक्स का आकर्षण
