एनएच प्रभावित ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई अपनी व्यथा

एनएच प्रभावित ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई अपनी व्यथा
Share Now

कोरबा, कोरबा जिलान्तर्गत नगर पालिका कटघोरा के वार्ड 12, 13 जुराली के प्रभावित किसानों ने पत्र लिखकर कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को अपनी व्यथा बताई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा हैंकि एनएचएआई 130 एवं शासन प्रशासन के द्वारा गुण्डे-मवाली की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनके क्षेत्र से एनएचएआई 130 सड़क का निर्माण कार्य होना है। ग्राम सुतर्रा, कापूबहरा में सड़क का निर्माण कार्य हो चुका है और ग्राम सुतर्रा, कापूबहरा का मुआवजा अधूरा है। जानबूझकर मुआवजा को गलत बनाया गया है। किसानों को कोर्ट कचहरी के चक्करों में फंसाया गया है। जिससे ग्रामीणों को मुआवजा का रकम प्राप्त न हो सके। एनएचएआई ग्रामीण किसानों की जमीन को ताकत के साथ शासन प्रशासन के सहयोग से प्राप्त कर लेता है और मुआवजा के लिए किसानों को कमीश्नर और न्यायालय तक लेकर जा रहा है।
        वर्तमान में वार्ड 12 और 13 जुराली नगर पालिका कटघोरा में सड़क का निर्माण होना है। उसके लिए एनएचएआई शासन प्रशासन के सहयोग से बार-बार किसानों को नोटिस भेज रहा है। जुराली की जमीन का शासन के गाईड लाईन के अनुसार 2880 रुपए वर्गमीटर का दर शासन ने तय किया है।एनएचएआई किसानों को 11.88 पैसे वर्गफीट की दर से भुगतान करना चाहता है।
        उन्होंने सांसद से मांग करी है कि उन्हें गाईडलाईन के हिसाब से भुगतान के संबंध में शासन के समक्ष बात रखें एवं संसद में भी बात को उठायें। उनका कहना है कि सड़क का निर्माण ज्यादातर ट्राईबल क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिससे एससी, एसटी, ग्रामीण किसान शासन के कोर्ट कचहरी में जाकर भुगतान न प्राप्त कर सकें। ग्रामीण किसान गरीब, अनपढ़ एवं आर्थिक रूप से विपन्न होने के कारण न्यायालयीन कार्यवाही न कर सकें। उनकी मांग पर सांसद ने संज्ञान लिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *