मेरठ: लंबे इंतजार के बाद मेरठवासियों को रैपिड रेल और मेट्रो सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है। 30 सितंबर से नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो का संचालन शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से रैपिड ट्रेन में सवार होकर सीधे मेरठ पहुंचेंगे और यहां से मोदीपुरम तक सफर करेंगे। वापसी के दौरान वह शताब्दीनगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
सराय काले खां (दिल्ली) से लेकर मोदीपुरम (मेरठ) तक 82 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर संचालन शुरू होने जा रहा है। फिलहाल दिल्ली से मेरठ साउथ तक सफल ट्रायल रन हो चुका है, लेकिन अब पूरे कॉरिडोर पर आम जनता को यात्रा करने का अवसर मिलेगा। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि अधिकांश स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है और केवल फिनिशिंग कार्य बाकी है। संचालन के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
मेरठ में चार कॉमन स्टेशन
मेरठ में नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो के चार कॉमन स्टेशन बनाए गए हैं, मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल, मोदीपुरम, यात्रियों को यहां दोनों सेवाओं का लाभ मिलेगा।
मेट्रो कॉरिडोर के 13 स्टेशन
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 23 किलोमीटर है। इसमें 18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और पांच किलोमीटर भूमिगत होगा। कुल 13 स्टेशन बनाए गए हैं।
1. मेरठ साउथ (एलिवेटेड)
2. परतापुर (एलिवेटेड)
3. रिठानी (एलिवेटेड)
4. शताब्दीनगर (एलिवेटेड)
5. ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड)
6. मेरठ सेंट्रल (भूमिगत)
7. भैसाली (भूमिगत)
8. बेगमपुल (भूमिगत)
9. एमईएस कॉलोनी (एलिवेटेड)
10. डौरली (एलिवेटेड)
11. मेरठ नॉर्थ (एलिवेटेड)
12. मोदीपुरम (एलिवेटेड)
13. मोदीपुरम डिपो (ग्राउंड लेवल)
स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा
मेरठ साउथ स्टेशन कॉरिडोर का पहला स्टेशन है। यहां अंतिम फिनिशिंग कार्य चल रहा है। शताब्दीनगर स्टेशन पर 800 वाहनों की पार्किंग सुविधा और सड़क के दोनों ओर प्रवेश-निकास द्वार बनाए गए हैं। बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन भी लगभग तैयार हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, देर रात चला घर घर चेकिंग अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर, रिझानी और रिठानी में पुलिस व एलआईयू की टीमों ने घर-घर जाकर जांच अभियान चलाया। किरायेदारों और बाहर से आए लोगों का पूरा ब्यौरा लिया गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई के दौरान बिजली गुल होने पर भी चेकिंग अभियान जारी रहा। एडीजी भानु भास्कर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
2014 की यादें होंगी ताज़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दीनगर में जिस स्थान पर जनसभा करेंगे, वहीं से 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया था। राजनीतिक दृष्टि से भी यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।
शहर के लिए बड़ा तोहफ़ा
मेरठ वासियों के लिए यह परियोजना किसी सपने से कम नहीं है। दिल्ली और मेरठ के बीच रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। रैपिड रेल और मेट्रो शुरू होने से यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को तेज़, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी।