डीजीपी के आदेश के बाद भी कर लिया गिरफ्तार, नामकुम थाना प्रभारी का तबादला, आईओ निलंबित

डीजीपी के आदेश के बाद भी कर लिया गिरफ्तार, नामकुम थाना प्रभारी का तबादला, आईओ निलंबित
Share Now

डीजीपी के आदेश बाद भी एक मामले में नामकुम थाने की पुलिस ने आरोपी बाप-बेटी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया था। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को रांची जिला बल से सिमडेगा जिला बल में तबादला कर दिया गया। वहीं उक्त केस के आईओ मिथुन कुमार को निलंबित करते हुए चाईबासा जिला बल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गोंदा थाना में 28 मई को कांड संख्या 64/2025 और 17 जून को नामकुम थाना में कांड संख्या 188/2025 दर्ज किया गया था। इस मामले में डीजीपी ने 7 अगस्त 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया था कि इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक (बजट) के आदेश के बिना खुशी तिवारी या उनके परिवार के सदस्यों के घर नहीं जाएंगे। इसके बाद भी नामकुम थाना की पुलिस ने खुशी कुमारी और उनके पिता बसंत तिवारी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ‍ जांच चल ही रही थी कि नामकुम पुलिस ने कार्रवाई कर दी आरोप था कि खुशी तिवारी व उनके पिता ने काशीनाथ नायक को फंसा कर उनसे रुपए व गहने ठगे। मामला दर्ज होने पर खुशी ने डीजीपी से जांच कराने का अनुरोध किया था। डीजीपी ने जांच डीआईजी (बजट) संध्या रानी मेहता को सौंपी थी। अभी जांच चल ही रही थी कि नामकुम पुलिस ने कार्रवाई कर दी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *