जीतन सहनी हत्याकांड में मुकेश सहनी के करीबी का आया नाम

जीतन सहनी हत्याकांड में मुकेश सहनी के करीबी का आया नाम
Share Now

पटना । बिहार के बहुचर्चित जीतन सहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन बिहार पुलिस अभी भी एक ऐसे व्य‎क्ति की तलाश कर रही, जिसका इस हत्याकांड से संबंध है और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी का नजदीकी है। जीतन सहनी की हत्या मामले में दरभंगा के एसएसपी ने अब तक की सभी जानकारी मीडिया को दी है। लेकिन एक सवाल के जवाब में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने माना है कि पूरे मामले में मुकेश सहनी के परिवार के एक बेहद करीबी व्यक्ति भी इस मामले में शक के दायरे में है। पुलिस ने मुकेश सहनी के परिवार के उस करीबी से भी लगातार पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए मुकेश सहनी के परिवार के करीबी के अलावा बाकी सभी हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस ने क्लीन चीट नहीं दिया है। हालांकि एसएसपी ने फिलहाल शक के दायरे में आए मुकेश सहनी के परिवार के सदस्य का नाम नहीं बताया है और ना बाकी लोगों का भी नाम बताया है, जो अन्य लोग हिरासत में हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार काजिम अंसारी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। काजिम अंसारी को दरभंगा पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी और जरूरी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि काजिम अंसारी ने जीतन सहनी से करीब डेढ़ लाख रुपए सूद पर लिए थे और इसके बदले जमीन के कागजात दिए थे। काजिम अंसारी जमीन का कागजात जीतन सहनी से लेना चाहता था जबकि उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उसने गुस्से में आकर अपने साथियों के साथ मिलकर जीतन सहनी की हत्या कर दी। वहीं जिस अलमारी में उसके जमीन के कागजात रखे हुए थे, उसकी चाबी नहीं मिलने पर उसने अलमारी पानी में फेंक दिया था. जीतन सहनी की शव क्षत-विक्षत पड़ी हुई थी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *