लातेहार जिले के गारु प्रखंड स्थित बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के भेलवाकोना जंगल में शनिवार को एक महिला का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। मृतका की पहचान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के गारू विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव की 45 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर निकली थी घर से महिला के गाल और सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रिंकी देवी शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे दतवन लेने जंगल की ओर गई थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस ने रातभर उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शव झाड़ियों में देखा गया प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की, जिसके बाद शव झाड़ियों में देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास और महुआडांड़ महिला थाना प्रभारी सुशीला केशरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से झाड़ियों में छिपाई गई एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाकर भी जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है और जांच कर दोषियों को सामने लाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मनिका विधायक गारू प्रतिनिधि की पत्नी की हत्या:भेलवाकोना जंगल में ड्रोन कैमरे की मदद से दिखी लाश, घटनास्थल से मिली कुल्हाड़ी
