नगर पालिका कर्मी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

मतगणना के लिए कांग्रेस ने मुख्यालय के चारों तरफ लगाए कूलर
Share Now

टुंडली निवासी प्रकाश चंद शर्मा नगर पालिका परिषद टूंडला में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को प्रकाश शर्मा ने अपने घर के अंदर कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।
मृतक की पत्नी रंजना शर्मा ने बताया कि उसके पति प्रकाश पीएफ से कुछ पैसे निकालना चाहते थे जो नहीं निकल पा रहा था। बुधवार के दिन इसी बात को लेकर प्रकाश शर्मा ने नगर पालिका में हंगामा किया था। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने प्रकाश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन पत्र सौंप दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका से निलंबित होने के बाद प्रकाश शर्मा तनाव में आ गये और शनिवार को उन्होंने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। प्रकाश चंद शर्मा की पत्नी के मुताबिक उनकी जेब से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है जो कि पुलिस के पास है।
इस मामले में टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार ने बताया कि मृतक प्रकाश शर्मा की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में प्रकाश के शव को फंदे से उतारा गया। शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *