छत्तीसगढ़ में बुधवार को तेज बारिश हुई। सारंगढ़ में बारिश से उफनते नाले को पार कर रही कार बह गई। हालांकि कार सवार तीन लोगों ने तैरकर जान बचा ली। तीनों बरमकेला से ओडिशा जा रहे थे। कोलकाता में दुर्गा पूजा से पहले बारिश का अनुमान है। IMD के अनुसार 28 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। 27 सितंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को कोलकाता में 251.4 मिमी बारिश हुई थी। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार में भी दिख रहा है। बुधवार को नालंदा, बेतिया और लखीसराय में तेज बारिश हुई। वैशाली में गंगा के कटाव में घर बह गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को MP-छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज और MP-झारखंड समेत 13 राज्यों में यलो अलर्ट है। देशभर में बारिश-बाढ़ की 2 तस्वीरें… राज्यों में बारिश का डेटा मैप से समझें…
बांसवाड़ा-झालावाड़ छोड़ पूरे राजस्थान से मानसून लौटा:3 दिन में मध्य प्रदेश से विदाई संभव; बिहार में गंडक-गंगा के कटाव में घर बहे
