प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक बंदर पेड़ से 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा। पैसे गिरते देखकर लोग भाग-भाग कर वहां पहुंचे और नोट बटोरने लगे। लोगों ने देखा कि पेड़ पर बंदर 500 के नोट की गड्डी लिए बैठा है। लोगों ने शोर मचाया तो बंदर पेड़ पर और ऊपर चढ़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की। वह रजिस्ट्री के काम से आया था। उसने बाइक की डिग्गी में पैसे रखे हुए थे। इस बीच एक बंदर वहां पहुंचा। उसने बाइक की डिग्गी खोली। उसमें रखे सामान को टटोला। इसके बाद वह एक बैग लेकर लेकर भागा और पास ही लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। बैग लेकर भागता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर बंदर और ऊपर पर चढ़ गया। उसने पॉलिथीन से पैसों की गड्डी निकाली। रबर बैंड तोड़ा और पैसे लुटाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 500-500 रुपए के नोटों की बारिश होने लगी। ये देखकर लोगों में नोट बटोरने की होड़ मच गई। देखिए 3 तस्वीरें… बंदर को डराने के लिए तमाम कोशिशें कीं घटना को देखकर बाइक का मालिक हैरान रह गया। वह परेशान होकर वहीं खड़ा रहा। उसने बंदर को डराने के लिए तमाम कोशिशें कीं। लेकिन, बंदर ने पैसे नहीं छोड़े। युवक ने लोगों के साथ मिलकर शो मचाया, बंदर को ईंट पत्थर से डराने के लाख जतन किए। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। बंदर पैसे लुटाता रहा। लोग पैसे बटोरते रहे। पास खड़े शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाया युवक को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी डिग्गी से पैसे कैसे निकल गए। एक शख्स के मुताबिक, बंदर पहले आया, डिग्गी खोली, पॉलीथिन निकाली और पेड़ पर चढ़ा। यह देखकर किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद पता चला कि पॉलीथिन में पैसों की गड्डियां थीं। कई सवाल भी उठे युवक को पैसे वापस किए गए आसपास के लोगों ने पैसे बटोरे और युवक को वापस कर दिए। इसके बाद युवक ने राहत की सांस ली। युवक ने अपनी पहचान बताने से भी इनकार कर दिया था। ——————– दो महीने पहले औरैया में बंदर ने ऐसे नोट लुटाए थे, पढ़िए- औरैया में बंदर ने नोटों की बारिश की…VIDEO:डिग्गी से बैग निकालकर कर पेड़ पर चढ़ा, लोगों ने 28 हजार लूटे औरैया की तहसील में एक बंदर ने नोटों की बारिश करा दी। लूटने के लिए लोगों के भीड़ जमा हो गई। परिसर में मौजूद लोगों ने लगभग 28 हजार रुपए लूट लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, एक किसान रजिस्ट्री करने के लिए मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बिधूना तहसील पहुंचा था। उसके पास 80 हजार रुपए से भरा बैग था। वह बैग डिग्गी में रखकर वकील से बात करने लगा। तभी एक बंदर आया और डिग्गी से रुपए का बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ गया। देखते-देखते उसने रुपयों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद लोग रुपए लूटने लगे। किसान को उसके 52 हजार रुपए ही मिले, बाकी के 28 हजार लोगों ने लूट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
प्रयागराज में बंदर ने लुटाए 500-500 के नोट; VIDEO:डिग्गी से बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ा, जमीन की रजिस्ट्री के लिए लाया था युवक
