पंजाब के मोहाली की एक मॉडल द्वारा मुंबई के एडवोकेट को हनी ट्रैप में फंसा कर उससे डेढ़ करोड़ ठगने का मामला सामने आया है। मामले में एडवोकेट ने मोहाली की मॉडल, उसकी बहन, पिता, मां और सहयोगी पर धोखाधड़ी, धमकी और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद इस मामले में मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 318(4), 308(2), 356(3) और 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में एडवोकेट ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संगठनों जैसे यूनाइटेड नेशन, वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, जी-20, ब्रिक्स आदि सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 में उनकी मुलाकात मोहाली (पंजाब) की एक मॉडल से उनके कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत शुरू हुई। पैसों की मांग और शारीरिक संबंध का आरोप एडवोकेट के मुताबिक, मॉडल ने जून 2024 में फोन कर बताया कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है और उसे तुरंत पैसों की जरूरत है। इस पर उन्होंने उसके एसबीआई अकाउंट में ₹2.50 लाख ट्रांसफर किए। इसके बाद वह लगातार पैसों की मांग करती रही और जुलाई 2024 में शूटिंग के नाम पर ₹2.50 लाख और लिए। एफआईआर के अनुसार, मॉडल ने एडवोकेट के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए और फिर बार-बार पैसों की मांग करने लगी। उसने अलग-अलग मौकों पर ₹10 लाख, ₹5 लाख और अन्य रकम अलग-अलग तरीकों से ली। विदेश यात्रा के दौरान बढ़ी मांग, फिर ब्लैकमेलिंग शुरू एफआईआर में दर्ज है कि जुलाई 2024 में दोनों बाली (इंडोनेशिया) की यात्रा पर गए, जहां मॉडल ने फिर ₹20 लाख की मांग की। वकील ने जब इनकार किया तो उसने उनके साथ के निजी और नग्न तस्वीरें ‘EyeDrop’ सॉफ्टवेयर से दिखाकर धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह रेप और छेड़छाड़ का झूठा केस करेगी। एडवोकेट ने डर के चलते कई बार कैश और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग ₹1.50 करोड़ मॉडल और उसके परिवार को दिए। एफआईआर में तिथिवार भुगतान का भी उल्लेख है, जिसमें 31 जुलाई 2024 से 18 जुलाई 2025 के बीच ₹1 लाख से ₹40 लाख तक की रकम दी गई। परिवार के साथ मिलीभगत का आरोप एफआईआर में कहा गया है कि जब उन्होंने पैसे देना बंद किया तो मॉडल के परिवार ने उनकी पत्नी को फोन कर झूठे आरोप लगाए और धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया तो रेप का केस दर्ज कराया जाएगा। एडवोकेट ने कहा कि मॉडल और उसके परिवार ने प्रेम संबंधों का नाटक रचाकर ब्लैकमेलिंग की और उनकी इज्जत को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
मोहाली की मॉडल ने हनी-ट्रैप में फंसा ठगे 1.50 करोड़:मुंबई के एडवोकेट को फंसाया, पैसों की डिमांड, शारीरिक संबंध का आरोप
