मोहाली पुलिस ने ताश खेल रहे लोगों पर तानी रिवाल्वर:हार्ट पेशेंट की मौत, लोगों ने पुलिस को घेरा, जुए की मिली थी सूचना

मोहाली पुलिस ने ताश खेल रहे लोगों पर तानी रिवाल्वर:हार्ट पेशेंट की मौत, लोगों ने पुलिस को घेरा, जुए की मिली थी सूचना
Share Now

मोहाली के मुल्लांपुर में सोमवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण बन गई, जब पुलिस जुआ खेले जाने की सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में पहुंची। इस दौरान लोगों का आरोप है कि वहां पर ताश खेल रहे लोगों पर रिवॉल्वर तान दी । लोगों को लगा कि कोई गैंगस्टर आ गए हैं। इस दौरान राकेश कुमार सोनी, जो हार्ट पेशेंट था, वह डरकर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की सेहत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद लोग भड़क गए। उन्होंने दो पुलिस वालों को काबू कर लिया। पुलिस अब लोगों को शांत करने में जुटी है। आते ही बिना कुछ कहे रिवॉल्वर तानी रितेश कुमार पम्मी ने बताया कि सोमवार का दिन था, इसलिए बाजार बंद था। चार लोग ताश खेल रहे थे, जबकि हम वहां पर बैठे हुए थे। तभी पांच लोग वहां पर आए, जिनके हाथ में रिवॉल्वर पकड़ी हुई थी। उन्होंने सीधे लोगों पर रिवॉल्वर तान दी। एक मिनट तो मुझे भी लगा कि मेरा काम हो जाएगा। इसी बीच एक आदमी राकेश कुमार सोनी खड़ा हुआ। उसने कहा कि वह हार्ट पेशेंट है। इन्होंने थोड़ा सा पकड़कर उसे खींचा। वह डरकर पीछे गिर गया। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। यह सिर्फ एक ही बात कर रहे थे — बैठे रहो, बैठे रहो। इन्होंने पहले आईडी प्रूफ तो नहीं दिखाया, वह तो बाद में दिखाया। लोकल थाने की पुलिस बाद में आई थी। एक समय तो हम भी डर गए थे पहले तो इन्होंने कुछ नहीं बताया, सीधे रिवॉल्वर हमारे ऊपर तान दी। हमारा भी मन ऊपर का ऊपर और नीचे का नीचे हुआ — लो जी, आज तो काम हो जाएगा। मौके पर चार लोग खेल रहे थे, जबकि आठ बैठे थे। उन्होंने बताया कि हम सिंपल खेल रहे थे, किसी तरह का कुछ नहीं चल रहा था। बाहर धूप थी, इसी वजह से अंदर बैठ गए थे। सारे दुकानदार थे। राकेश सोनी की मौत हो गई, जबकि एक… खबर अभी आगे अपडेट की जा रही है…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *