लखनऊ
साइबर ठगों ने लखनऊ में नया पैंतरा चला है। इस बार पुलिस के नाम से फर्जी चालान भेजकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने पीड़ित शाबान नूर का मोबाइल हैक कर लिया, और करीब 12 लाख रुपये निकाल लिए। इसी के साथ 11.6 लाख रुपये का लोन निकाल लिया गया और क्रेडिट कार्ड से 60,000 रुपये पार कर दिए गए।
फर्जी चालान से डराया, मोबाइल हैक कर निकाल लिए लाखों
