मो. मुबश्शिर वारिस ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन का कार्यभार संभाला

Share Now

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि मो. वारिस 2007 बैच के भारतीय रेलवे सिग्नल-टेलिकॉम सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने 2006 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेड.एच कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह 2007 में सहायक मण्डल सिग्नल-टेलिकॉम इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए, तत्पश्चात भारतीय रेलवे सिग्नल टेलिकॉम के विभिन्न पदों पर कार्य किया।

उन्होंने आगे बताया कि मो वारिस ने दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुडा, बोकारो स्टील प्लांट, खड़गपुर एवं चक्रधरपुर में सहायक मण्डल सिग्नल टेलिकॉम इंजीनियर के पद पर; मुख्यालय, खड़गपुर एवं चक्रधरपुर में मण्डल सिग्नल टेलिकॉम इंजीनियर के पद पर, चक्रधरपुर में वरिष्ठ मण्डल सिग्नल टेलिकॉम इंजीनियर के पद पर एवं आरडीएसओ, लखनऊ में संयुक्त निदेशक (सिग्नल) एवं निदेशक (सिग्नल) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें प्रदान की हैं।

पीआरओ ने बताया कि मो. मुबश्शिर वारिस ने अपने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्टार पर 9वीं रैंक प्राप्त की, आईआरआईएसईटी (भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और दूरसंचार संस्थान) में प्रशिक्षण के दौरान वर्ष 2008 एवं 2009 में अच्छे अंक प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया था।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *