गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदीव्य सोनू ने नवरात्र के अवसर पर शहर और आसपास के दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की विधिवत आराधना की और प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मंत्री ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ मुफ्फसिल इलाके के भी कई प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पंडालों में सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश निरीक्षण के क्रम में मंत्री के साथ जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूजा समितियों द्वारा बताई गई आवश्यकताओं को पूरा कर दिया गया है। भक्तों को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना का अवसर मिलना चाहिए, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। भीड़ प्रबंधन, सफाई और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मंत्री ने पूजा समितियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी समितियां श्रद्धा और उत्साह के साथ परंपरागत रूप से पूजा का आयोजन कर रही है, जिससे पूरे जिले में भक्ति और उत्सव का माहौल बना हुआ है।
मंत्री सुदीव्य सोनू ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया:सुरक्षा, सफाई और विद्युत व्यवस्था का जायजा लेकर दिए निर्देश
