भागलपुर में पीरपैंती विधानसभा के मथुरापुर में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। दस वर्षों के प्रयासों के बाद मथुरापुर महाविद्यालय को मान्यता मिल गई। इस मान्यता के साथ ही महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है। इस महाविद्यालय के शुरू होने से आसपास की लगभग 20 पंचायतों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। यह कदम क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसी कड़ी में मंगलवार को आंगिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष ई. अमन कुमार सिन्हा ‘पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत’ के उद्देश्य से महाविद्यालय पहुंचे। उनके आगमन पर परिसर में उत्साह का माहौल था। ई. अमन कुमार सिन्हा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों के साथ संस्थान के समग्र विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की। छात्रों को संबोधित करते हुए ई. अमन कुमार सिन्हा ने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है और शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमें ज्ञान प्रदान करती है। उन्होंने जोर दिया कि हमें शिक्षा को केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि समाज निर्माण का आधार बनाना चाहिए। उनके प्रेरणादायक संदेश से उपस्थित छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा और संकल्प का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
मथुरापुर महाविद्यालय को मिली मान्यता:दस साल बाद शैक्षणिक सत्र शुरू, 20 पंचायतों के छात्रों को मिलेगा लाभ
