पंजाब में ट्रेन से सफर करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा का प्लान इसी शेड्यूल के अनुसार बनाएं, वर्ना उन्हें परेशानी हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, जालंधर कैंट–साहनेवाल–अमृतसर सेक्शन (फिरोजपुर डिवीजन) में आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से रेल लाइन प्रभावित रहेगी। रेलवे विभाग द्वारा रिशेड्यूल ट्रेनें
22429 ओल्ड दिल्ली–पठानकोट
11057 सीएसटीएम–अमृतसर
14617 पूर्णिया–अमृतसर
14673 जयनगर–अमृतसर
12920 कटरा–डॉ. अम्बेडकर नगर
22446 अमृतसर–कानपुर सेंट्रल
14674 अमृतसर–जयनगर
14505 अमृतसर–नंगल डैम
12472 कटरा–बांद्रा टर्मिनल ये ट्रेन रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट रेलवे ने बताया कि 12497 न्यू दिल्ली–अमृतसर ट्रेन 14 अक्टूबर को फगवाड़ा तक ही जाएगी। इस ट्रेन का किया गया शॉर्ट ओरिजिनेशन
12498 अमृतसर–न्यू दिल्ली ट्रेन फगवाड़ा से शुरू होगी। ये ट्रेन रहेंगी डायवर्ट
22479 न्यू दिल्ली-लोहिया खास अब लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहिया खास होकर जाएगी।(जालंधर सिटी, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी में स्टॉपेज नहीं होगा)।
19612 अमृतसर–अजमेर अब लुधियाना–लोहिया खास–फिरोजपुर कैंट होकर चलेगी। (फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई में स्टॉपेज नहीं होगा)
पंजाब की कई ट्रेनें रिशेड्यूल:अमृतसर-अजमेर और न्यू दिल्ली-लोहिया खास डायवर्ट, जालंधर कैंट-साहनेवाल सेक्शन के बीच चल रहा काम
