शरीर और मन के साथ ही प्रयागराज की माटी और जल की भी स्वच्छता का रखें ध्यान: चिदानंद सरस्वती

तू यहीं रहेगी, मेरे बच्चे पैदा करेगी; हमास के चंगुल से छूटी इजरायली लड़की ने सुनाई आपबीती…
Share Now

शरीर और मन के साथ ही प्रयागराज की माटी और जल की भी स्वच्छता का रखें ध्यान: चिदानंद सरस्वती

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ मेला से चलते-चलते कराया संगम को स्नान

महाकुम्भ नगर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। शरीर और मन की स्वच्छता के साथ-साथ, इस पवित्र तीर्थ की माटी और जल की भी स्वच्छता का ध्यान रखें। यह बात शुक्रवार को संगम तट पर स्वच्छता अभियान के बाद परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा।

उन्होंने कहा कि आज तक तो हम संगम स्नान करते आये हैं, लेकिन आज संगम को स्नान कराया। हम अपने शरीर और मन की स्वच्छता के साथ-साथ, इस पवित्र तीर्थ की माटी और जल की भी स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मेला, मैला न रह जाये, मन के मैल भी धुले और माटी भी मैली न रह जाये। मन भी स्वच्छ हो और माटी भी स्वच्छ हो, इसका हम सभी को ध्यान रखना होगा।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में स्वच्छता कार्य में लगे हमारे भाई-बहन वास्तव में महाकुम्भ की रीढ़ हैं, उन्हें श्रद्धा और सम्मान मिलना जरूरी है। अब समय आ गया कि हर एक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

महाकुम्भ के दौरान ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और डेटाॅल ने एक साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अद्भुत कार्य किया। स्वच्छता के इस व्यापक अभियान का हिस्सा बनने के लिए सैकड़ों स्वच्छता दूत घाटों पर तैनात हुए और लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में नुक्कड़ नाटक और पपेट शो के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के साथ महाकुम्भ की पूर्णाहुति की। महाकुम्भ की धरती से विदा लेते हुये परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानन्द सरस्वती के दिव्य मार्गदर्शन, नेतृत्व में एसडीएम आलोक कुमार, स्वच्छता कर्मी और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वच्छता अभियान के दौरान चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि चारों ओर सबसे ज्यादा गुटके के पाउच पड़े थे। ये पाउच तो धरती को नुकसान पहुंचाते हैं परन्तु गुटका, गुटका खाने वाले के शरीर को बर्बाद कर देता है इसलिये महाकुम्भ से विदाई के साथ-साथ गुटके को भी विदाई दे और आज ही गुटका न खाने का संकल्प ले। चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ से विदाई लेते हुये स्वच्छता अभियान का ऐतिहासिक कदम उठाया। स्वच्छता अभियान के पश्चात सभी स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों को साड़ी, कपड़े, मिठाईयाँ और दक्षिणा देकर उनकी सेवा का सम्मान किया।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *