महाकुम्भ में परिजनों से बिछुड़ी वृद्ध महिला को मिला समाज कल्याण विभाग का साथ

Share Now

महाकुम्भ में परिजनों से बिछुड़ी वृद्ध महिला को मिला समाज कल्याण विभाग का साथ

– मंत्री के निर्देश पर उपनिदेशक महाकुम्भ ने अस्पताल जाकर जाना हाल

महाकुंभनगर, 16 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ क्षेत्र में 80 वर्षीय बीमार वृद्ध महिला के परिजनों से बिछड जाने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल उपनिदेशक महाकुम्भ एके सिंह को अस्पताल भेजा ताकि बुजुर्ग के इलाज में कोई कमी न रह जाए और परिजनों का विवरण एकत्र कर जल्दी मिलवाया जा सके।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मंत्री के निर्देश पर उपनिदेशक महाकुम्भ ने अस्पताल पहुंच कर उपचार कर रहे डॉक्टर से संपर्क कर जानकारी हासिल की। महिला की तीमारदारी के लिए विभाग की तरफ से 24 घंटे एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वृद्ध महिला को प्रयागराज स्थित समाज कल्याण विभाग वृद्धाश्रम में रखा जायेगा।

साथ ही उन्हें अनुमन्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। महिला ने अपना नाम रेखा और पति का नाम चन्द्रशील द्विवेदी निवासी न्यू कटरा प्रयागराज बताया है। समाज कल्याण विभाग ने वृद्ध महिला के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *