शेखपुरा में उत्पाद पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड के सराय पर गांव में एक सामुदायिक भवन के पीछे शराब छिपाते समय हुई। पुलिस ने उसके पास से एक बोरे में बंद 26 प्लास्टिक पाउच शराब जब्त की है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सराय पर गांव निवासी आनंदी मांझी के बेटे सूरज मांझी के रूप में हुई है। उत्पाद निरीक्षक मो. इमरान अंसारी के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। शराब की खेप पहुंचाने जा रहा था उत्पाद थाना शेखपुरा के थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने बताया कि सूरज मांझी शराब की खेप कहीं पहुंचाने जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा और शराब से भरा बोरा गांव के सामुदायिक भवन के पीछे छिपाने की कोशिश की। पीछा कर रही टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। काफी समय से तलाश कर रही थी पुलिस अमित आनंद ने यह भी बताया कि गिरफ्तार कारोबारी इलाके का कुख्यात शराब तस्कर है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस से की थी। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी। सूरज मांझी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। इस बीच, जिले के चेवाड़ा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई की है। पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने चेवाड़ा बाजार से 8 लीटर लावारिस शराब बरामद की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
शेखपुरा में शराब कारोबारी गिरफ्तार:सामुदायिक भवन के पीछे छिपा रहा था 26 पाउच दारू, तलाश में जुटी थी पुलिस
