मोरहाबादी मैदान में 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। कार्यक्रम में होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मोरहाबादी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। राजकीय अतिथि शाला से ऑक्सीजन पार्क की ओर आने जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों के लिए परिचालन चालू रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, डीसी आवास से मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा के मार्ग को रिजर्व रखा गया है। अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में उक्त मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। ताकि वहां किसी प्रकार की गाड़ियों का परिचालन ना हो। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह खुद रूट पर नजर पर रखेंगे। स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोरहाबादी मैदान में आसपास 80 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। विजयादशमी पर मोरहाबादी के अलावा अरगोड़ा और धुर्वा से होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर भी ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। अरगोड़ा और धुर्वा रूट में भी बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ की ओर जाने वाले रूट पर सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस रूट के वाहनों का परिचालन चापू टोली होते हुए गंतव्य स्थान तक होगा। मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए लोगों को करम टोली चौक से टीआरआई होते हुए जाना होगा। मूर्ति विसर्जन जलाशयों पर दो व तीन को रहेगी एनडीआरएफ विभिन्न पूजा पंडालों की ओर से दो और तीन अक्टूबर को प्रस्तावित मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न तालाब और डैम के आसपास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यही वजह है कि अतिरिक्त जवानों के अलावा वहां एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।
मोरहाबादी मैदान की ओर 2 को वाहनों की नो एंट्री:रावण दहन कार्यक्रम को लेकर अरगोड़ा व धुर्वा रूट में भी बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
